आज़मगढ़- आजमगढ-वाराणसी मुख्य मार्ग स्थित कोटंवा के पास शनिवार को दिन में तकरीबन 11 बजे जौनपुर से कैदी लेकर आ रही पुलिस वज्र वाहन सब्जी ले जा रही मैजिक से टकरा जाने से मैजिक चालक समेत चार सिपाही और एक कैदी घायल हो गए । घायलो में मैजिक चालक को जहा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वही घायल सिपाही और कैदी का उपचार अन्यत्र किया जा रहा है। जौनपुर जनपद कारागार से कैदी लेकर पुलिस वज्र वाहन शनिवार को आजमगढ पेशी के लिए आ रहा था।आजमगढ की ओर से मैजिक पर सब्जी बेचने वाले आ रहे थे। कोटवा के पास मार्ग के किनारे ट्रक पहले से खडी थी,उसी बीच वाइक सवार को बचाने के चक्कर में दोनो वाहन आमने सामने टकरा गये। घटना में मैजिक क्षतिग्रस्त हो गयी। आस पास के नागरिक जुट गये और घायलो को बाहर निकाला। मैजिक सवार चालक को गंभीर चोटे आई है। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुची और कैदी समेत पुलिस को उपचार हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। जबकि घायल मैजिक चालक मिठाई लाल पुत्र इंद्रजीत निवासी फराश टोला थाना नगर कोतवाली को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। अन्य घायलो का उपचार अन्यत्र चल रहा है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़