गाजीपुर- विरनो भाजपा के जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कुँवर रमेश सिंह पप्पू के नेतृत्व में शनिवार को ग्रामसभा कोर,नेवादा,नखतपुर,केलही में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया।भाजपा नेता कुँवर रमेश सिंह पप्पू ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम अंकित कराने के लिए प्रेरित किया गया है मतदाता जागरूकता अभियान जंगीपुर विधानसभा के गांवों में चलाकर नये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।इस मौके पर रामकृपाल चौबे,संतोष सिंह,गोवर्धन बिन्द, जगदीश सिंह,गुड्डु राजभर,गुरुचरन मौर्य,रतिलाल सिंह,राजकुमार चौहान आदि लोग थे।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट