बिहार:( हजीपुर)वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत परसौनिया स्थित कृषक कल्याण पुस्तकालय के सदस्यों ने एक बैठक कर “लक्ष्मी पूजनोत्सव” के शुभ अवसर पर आगामी दिनांक 09-11-2018 को “ज्ञान-विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता” कराने पर निर्णय लिया गया। पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ0 विश्वनाथ कुमार ने पिछले पंद्रह वर्षों से हो रहे इस कार्यक्रम में और विविधता लाने की बात कही । पुस्तकालय के सचिव डॉ0 आफताब आलम ने कहा कि इस बार का कार्यक्रम जिला स्तरीय होगी। जिसमें विभिन्न विधालयों के प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए विधालय परिवार से सम्पर्क किया जाएगा तथा कार्यक्रम के स्तर को बढ़ाने के लिए पिछले वर्षों की तरह जिला पदाधिकारी वैशाली से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सम्पर्क किया जायेगा। साथ ही पिछले पांच वर्षों से चल रहे ‘छात्रवृत्ति परीक्षा’ का आयोजन दिनांक 28- 10-2018 को किया जाएगा। जिसके लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया 03 अक्टूबर से शरू जाएगा। इस अवसर पर बैठक में सदस्य अखिलेश कुमार सुमन, ई0 अजित कुमार, सुनील कुमार सौरभ, विकास कुमार, अनिकेत कुमार, अनिस कुमार,विजय कुमार, जय कुमार सिंह, दीपक कुमार, रंजन कुमार, विनोद कुमार,रजनीश, गणेश, अविनाश, आदि ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किये।
-नसीम रब्बानी ,पटना – बिहार