बिहार: समस्तीपुर जिला अंतर्गत, समस्तीपुर प्रखंड के केवस निजामत गांव में नौजवान कमिटी द्वारा शुक्रवार की रात में एक शाम शहीदानें कर्बला के नाम कांफ्रेंस प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इस प्रोग्राम में हिंदुस्तान के जाने-माने शायर ,उलमा ए कराम शामिल हुए।उड़ीसा कटक से मोकर्रीर मौलाना मो0ज्याउद्दीन ने इमामे हुसैन की जिंदगी के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।,मधुबनी से अब्दुल शकूर कौसर जमाली,ने कहा कि किस तरह इमामे हुसैन ने इस्लाम को बचाने की लिए कर्बला के मैदान में अपने पूरे परिवार के साथ यजीदियों से लड़े ।और कर्बला के मैदान में शहीद हो कर इस्लाम को बचा लिया। , दरभंगा नैना घाट से शायर हैदर रजा खान,के नाते पाक से पूरी महफ़िल झूम उठी।मौलाना अंजारुल हक, गुलाम मुस्तफा नूरी, मौलाना मो0 स्कियुर रहमान, मौलाना मो0 कासिम रजा,हाफिज मो0 हासिम रजा, ने भी इमामे हुसैन की जिंदगी के बारे में लोगों को बताया।इस मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन।कैसर खान,तौसिफ अहमद खान, जिया खान,शहंशाह खान मो0 कमाल, असगर खान,असरफ खान,राजा खान, हीरो खान,खालिद खान,नौशाद खान,मो0 शहजाद खान,मो0 तस्लीम,जैद खान,नियाज अहमद खान,मो0 छोटू अली,मो0 के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
-रिपोर्टर: कैशर खान , समस्तीपुर नगर, बिहार।