पाली/राजस्थान|आज भाटुन्द ग्राम में भाटुन्द विकास संघ के तत्वाधान बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि व प्रमुख वक्ता भाजपा विधि प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित रहे । श्री राजपुरोहित ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि भ्रूण हत्या अभिशाप है जिसे कानून की सख्ती एवं आमजन की जागरूकता से रोका जा सकता है , प्रशासन ने समय समय पर विभिन्न प्रयासों से इस पर नकेल कसी है, जिसमे काफी हद तक सफलता भी मिली परन्तु फिर भी कन्या भ्रूण परीक्षण की घटनाएं सामने आती है, पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए लोगो को जागरूक होकर प्रशासन का साथ देना चाहिए।
राजपुरोहित ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य बेटियो को बचाना , उन्हें पढ़ाना, सशक्त बनाना, शिक्षित बनाना, समृद्ध बनाना है ।
हमारी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का राज श्री योजना इसी क्षेत्र का एक सफलतम कदम है ।
उन्होंने कहा कि आमजन की जागरूकता से ही ये संभव होगा । बेडा प्रिंसिपल भगवानसिंह राणावत ने बालिका शिक्षा पर प्रकाश डाला।
इस अभियान के अधिकारी अजरूदीन ने विस्तृत रूप से जानकारी दी । अध्यक्षता अम्बाशंकर त्रिवेदी ने की।
पत्रकार दिनेश लूणिया