दुर्गा पूजा मेला को सफल बनाने के लिए पूजा समिति का हुआ गठन

बिहार:(हजीपुर),वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के समसपुरा बड़हर चौक पर दशहरा के अवसर पर भव्य दुर्गापुजा,मेला सह रावण पुतला दहन को सफल मनाने को लेकर माँ दुर्गापुजा समिति का गठन किया गया।कमिटी में विनय कुमार मिश्र को अध्यक्ष,पंकज कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष एवं अजीत कुमार ठाकुर को सचिव का चुनाव किया गया,सक्रिय सहयोगी में पूर्व मुखिया श्याम बाबू पासवान,कल्टु राय,संजीव कुमार ठाकुर,युगल सिंह,सुरेंद्र सिंह,उपेंद्र सिंह,को सदस्य बनाया गया,वही आयोजन संरक्षक के रूप में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह,पैक्स अध्यक्ष अजब लाल राय,सुधीर कुमार मलाकार राम सागर सिंह,राकेश सिंह,मनोज राय,दिलीप राय आदि को जिम्मेवारी सौपी गई,बताते चले की विक्रम कुमार,विवेक कुमार,रौशन,राज़ कुमार,प्रेमशरण,,विकास,मोहन,गोविंद एवं धीरज बाल कलाकारों द्वारा विगत छः वर्षों से रावण पुटला का निर्माण किया जाता है,जिसे दशहरा के कल होकर पुटला दहन किया जाता है,इस बार भी 65 फिट उच्चा रावण पुटला का निर्माण कार्य प्रगति पर है,जिसे बाल कलाकारों द्वारा निर्माण किया जा रहा है,दुर्गापुजा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया की मेला सप्तमी से आरंभ होगा जो दशहरा के कल रावण पुटला दहन के बाद समाप्त होगा,इस बीच मेला में मनोरंजन के लिए सभी रातों में विभिन्न स्थानों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है,साथ ही साथ मेला में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इस केलिए स्वंय सेवक दल का गठन किया गया है,तथा प्रशासनिक लोगों की भी मदद ली जाएगी,मेला की तैयारी में बच्चे,बूढ़े औरत मर्द सभी की भागीदारी उत्साह पूर्वक देखी जा रही है।
रिपोर्टर: शराफत खान, महुआ अनुमंडल ,वैशाली- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *