विधान परिषद सदस्य ने परिवहन कार्यालय में झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

गाजीपुर – भारतीय जनता पार्टी द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय के जयन्ती से महात्मा गांधी जयन्ती तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत परिवहन कार्यालय मे विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल द्वारा झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान को दिशा दी गई। जिला परिवहन कार्यालय मे स्वच्छता अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों, स्कूल, कालेज, अस्पताल आदि सार्वजनिक जगहों पर साफ सफाई की मुक्कमल व्यवस्था रखी जाए, जिससे की लोगो को रोग मुक्त स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त हो। गरीबों के आर्थिक उपलब्धि का ज्यादा धन उनके मूलभुत आवश्यकताओं मे निवेश हो, इसके लिए मनुष्य का स्वस्थ होना जरूरी है। इस अवसर पर परिवहन विभाग की आनलाइन सेवा का विशाल सिंह चंचल ने फिता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रुद्रा पांडेय ने विधान परिषद के सदस्य, जिला परिवहन अधिकारी विनय कुमार सहित उपस्थित समाज सेवियों तथा कर्मचारियों को स्वस्थता के प्रति संकल्प पत्र पढकर शपथ दिलाई। इस अवसर पर भाजपा नेता अभिमन्यु सिंह, विधान परिषद सदस्य प्रतिनीधी पप्पू सिंह, महिला मोर्चा महामंत्री विभा पाल, प्रदिप पाठक, आलोक तिवारी, हिमांशु सिंह, पंकज व शशिकान्त शर्मा आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *