सीतापुर- विकासखंड रेउसा के अंतर्गत ग्राम सभा अकसोहा में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सेक्रेट्री की मिलीभगत के चलते नियम- कानून को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य चालू हो जाने के बाद निविदा निकलवाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्य में बड़ी ही मनमानी व गैर जिम्मेदाराना कार्य होने की पुष्टि मिलती है। मामला विकासखंड रेउसा के ग्राम पंचायत अकसोहा का है।
विकासखंड रेउसा के अकसोहा ग्राम सभा में 14वें वित्त के तहत प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल निर्माण कार्य होना था। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी जगदेव प्रसाद व ग्राम प्रधान बृजेश कुमार के द्वारा पंचायती नियमों का उल्लंघन करते हुए प्राथमिक विद्यालय अकसोहा की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य पहले ही चालू करवा दिया गया जबकि 26 सितंबर को टेंडर निकाला गया है। टेंडर खुलने की तारीख 29 सितंबर है, और बाउंड्री वाल निर्माण का कार्य 24 सितंबर से चालू करवा दिया गया । सूत्रों की माने तो बाउंड्री वाल निर्माण में मनमानी करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा खेल खेला जा रहा है ।ग्रामीणों का कहना है कि मानक के विपरीत बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है ।बाउन्ड्री वाल बनाने के लिए खोदी गयी नींव में ईंट की रोड़ी भी नहीं डाली जा रही है वहीं नींव की गहराई भी बहुत कम है इसके अलावा दोयम दर्जे की ईंट प्रयोग में लायी जा रही है । जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के जीवन को लेकर अभिभावकों में संशय व्याप्त हो है ।इस बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी जगदेव प्रसाद का कहना है कि प्रधान अपनी मनमानी कर रहे हैं वहीं पर खंड विकास अधिकारी का चार्ज लिए एसडीएम साहब को फोन मिलाया गया जिन का नंबर 9454416537 यहां है इस समय विकासखंड रेउसा का चार्ज बिसवा एसडीएम के पास है उनसे भी बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी