बिहार:( छपरा) ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट के आहवान पर ई फार्मेसी के विरोध में देशव्यापी हड़ताल को लेकर शुक्रवार को सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव थाना क्षेत्र के सभी दवा दुकाने पूर्णतः बन्द रही दवा दुकान बन्दी का नेतृत्व कर्ता के0सी0फार्मा के पप्पू सिंह तथा आरती मेडिकल हॉल के बलराम राय द्वारा नयागांव बाजार स्थित तथा हॉस्पिटल चौक के सभी दवा दुकानदारों के साथ मिलकर दुकानों को बंद किया गया।इस एक दिवसीय हड़ताल में मुख्यरूप से डॉ0 कुदुस,डॉ0 परशुराम प्रसाद,रंजीत पाठक,मोहन प्रसाद,पप्पू पंडित,अनिल कुमार साह,चन्देश्वर सिंह,बैध जी,जितेन्द्र नाथ पाठक,तैयाज आलम तथा दर्जनों दवा दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। रिपोर्ट: गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा, बिहार
देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में, नयागांव में दवा दुकानें रही बन्द
