बिहार – मझौलिया का थाना क्षेत्र के बैठनिया भनाचक पंचायत के गुरचुरवा गांव में रात्रि क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें मैच का उद्घाटन मझौलिया के थाना प्रभारी रणधीर कुमार व चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर साबिर अली ने फीता काटकर किया बताते चलें कि बच्चों को खेल के प्रति जागरुक रहने के लिए संदेश डॉक्टर साबिर अली ने दिया और कहा कि स्वस्थ रहेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया उद्घाटन के पश्चात मैच का टच बरवा ने जीता तथा फील्डिंग करने का निर्णय लिया जिसमें गुरचुरवा ने निर्धारित 14 ओवर में 8 1 रन बनाएं अब्दुल बारी ने सबसे ज्यादा 28 रन राकेश कुमार 15 चुम्मन कुमार 10 संजय कुमार अभय कुमार मुन्ना कुमार ने 5 -5 राम बनाकर प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट भी लिए टीम के कप्तान संजय कुमार की सराहनीय भूमिका रही वही मुन्ना कुमार अभय कुमार राकेश कुमार हस मुल्ला अब्दुल बारी धीरज कुमार अखिलेश कुमार शमशाद आलम ने लोगों का दिल जीत लिया बरवा टीम के कप्तान रवि रंजन कुमार का प्रदर्शन भी उनके के टीम को जीत नहीं दिला सकी और उनकी टीम 37रनों से पराजित हो गई एक अन्य मुकाबले में पारस पकड़ी ने मझौलिया को 30 रनों से पराजित कर वॉटर फाइनल में जगह बनाई
गुरचुरवा टीम के संयोजक सूरज कुमार (आर ० पी ० मेमोरियल स्कूल मझौलिया ) ने कहा की पिछले साल की तरह इस साल भी टीम को फाइनल जीतने का उमेद बढ़ गई है मैच में कमेंट्री एहसान आलम ने किया जबकि स्कोर की भूमिका आशीष कुमार ने संभाली मैच के प्रमुख एंपायर बृजेश कुमार अश्वनी कुमार के फैसलो ने लोगों का दिल जीत लिया मौके पर उपस्थित सरपंच पति रियाजुद्दीन अंसारी मुखिया पति दिलीप साह विजय कुमार यादव वार्ड रतन यादव शेख़ असलम रामपुकार यादव विजय राम मनीष साह अखिलेश कुशवाहा (फोटो संसार स्टूडियो मझौलिया ) के संचालक अनिल शर्मा आदि की सराहनीय भूमिका रही ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट