आज़मगढ़ : गुरुवार को दिन में महिला अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आ गया। महिला मरीज़ को डॉक्टर असलम ने दवा लिखी। महिला व परिजनों का आरोप था कि तमाम जांच को बाहर से कराने को कहा गया और फिर दवा भी बाहर की लिख दी गयी। इसी को लेकर सपा से जुड़े व हथिया गाँव के प्रधान जय सिंह सोनकर भी समर्थकों संग पहुँच गए। बहस के बीच आरोप है कि मारपीट की नौबत आ गयी।सूचना पर पुलिस पहुँच गयी। मामले को शांत कराने को प्रधान को कोतवाली लाया गया।डॉक्टर के अनुसार दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी इसलिए बाहर की लिखी गयी। उन्होंने प्रधान पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने की तहरीर दी। घटना की सूचना पर सदर विधायक पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव भी शहर कोतवाली पहुँच गए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बाहर की महँगी दवा गरीब मरीजों को लिखते हैं। कुत्ता काटने की सुई नहीं मिलती है। यह बहुत बड़ी दुर्व्यव्यवस्था है। हालांकि उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बातचीत कर सुलह कर लेनी चाहिए।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़