रातों रात रखदी वर्षो पुराने देवी स्थान के पड़ोस में गौतम बुद्ध/भीमराव की प्रतिमा:फैला तनाव

सेवता(सीतापुर)- रेउसा बिकास खण्ड के थाना थानगांव इलाके में गुमई गांव में सोमवार की बीती रात दलित समाज के लोगो ने रातो-रात विना परमिशन/अनुमति के पचासों वर्ष पुराने देवी मन्दिर स्थान के जस्ट पड़ोस में पड़ी गाटा संख्या111ग्राम समाज की जमीन में अराजक राजनैतिक लोगो की सय पर गौतम बुद्ध/भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगा दी।जिससे गांव व पास पड़ोस के अन्य सबरण समाज/दलित समाज के लोगो मे काफी तनाव व्याप्त हो गया।जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम बिसवा शशिभूषण राय, तहसीलदार ग्रीस कुमार झा,नायब तहसीलदार बालेन्द्र भूषण,आदि लोगो ने अपने दलबल कानूनगो विनीत सिंह,स्थानीय लेखपाल,सहित पहुंचे।पहले सभी उपरोक्त अद्धिकारियो ने काफी समझा बुझाकर मान मानवती की।पर दलित समाज के लोग नही माने।थक हारकर उपस्थित अधिकारी गणों ने मजबूरन पुलिस बल रेउसा,सदरपुर,सकरन,थानगांव,रामपुर माथुरा,सीओ महमूदाबाद,का सहारा लेना पड़ा।फिर भी अधिकारी लोग स्थानीय प्रतिष्टित जन प्रातिनिधि प्रधान हरेश,व्लाक प्रमुख प्रातिनिधि राम स्वरूप भर्गव, पोइव प्रधान गवलोक कोडर श्याम सुंदरआदि लोगो द्वारा दलित समाज के लोगो को आंखों-आंखों से समझाने का प्रयास तो किया गया।पर इन लोगो को देखकर दलित समाज के लोगो के दिमांग और सातवें आसमान को छू गये।नही माने।सुबह करीब8बजे से लेकर साम 5बजे तक अधिकारी परेशान रहे।आखिरी में अद्धिकारियो की सूझ-बूझ से पुलिस बल के द्वारा गांव के कुछ चुनिंदा दलित समाज के लोगो द्वारा दोनो मूर्तियों को पिकप से लाकर थाना थानगांव थाने में सभी अद्धिकारियो की उपस्थिति में कब्जे में लेकर चबूतरे को बराबर कर मूर्तियों को रखवा दिया गया।तथा दँगा फसाद के भय सेअद्धिकारियो द्वारा पीएसी पुलिस बल गांव गुमई में तैनात कर दिया गया।सख्त हिदायत देते हुए बताया कि सरकार व कोर्ट के सख्त दिशानिर्देश है।कि कोई धार्मिक,स्थल पर या मूर्ति का विस्थापन,निर्माण कार्य विना परमिशन के नही किये जा सकते।अशोक,राजाराम,परशुराम,अशोक,आदि कुछ लोगो को हिरासत में भी पुलिस द्वारा लिया गया।.

रिपोर्टर सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *