सीतापुर- पति पत्नी के आपसी झगड़े में पति ने पिया कीटनाशक नाशक।थाना थानगांव निवासी संतोष 25पुत्र कल्लू का बुधवार को किसी बात को लेकर आपसी घर पर पति-पत्नी का विबाद हो गया।पति पत्नी से रूठकर घर मे रखा कीटनाशक पिया लिया।हालत विगड़ने पर परिजन तत्काल अपने साधन से लेकर स्थानीय कस्बा रेउसा लेकर पहुंचे।किसी प्राइवेट क्लिनिक पर दिखाया गया।समाचार होने तक क्लिनिक का पता नही चल सका था।सूत्रों की माने तो संतोष की हालत खतरे से बाहर थी।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी