बिहार: (हजीपुर)वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखण्ड परिसर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारम्भ प्रखण्ड विकास पदाधिकार धीरज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील केसरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंद्रकांती कुमारी ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर सेविका एवं स्कूली बच्चे के द्वारा रंगोली बनाने एवं मेहंदी का कार्यक्रम भी किया गया, और कुपोषित बच्चे का देखरेख किस प्रकार से करना है इसको लेकर बच्चे का ईलाज भी कराया गया एवं परामर्श भी दिया गया की बच्चे का विकास किस तरह से किया जाय उसके लिये विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियां का काउंटर भी सेविका के द्वारा लगाया गया है । इस काउंटर के माध्यम से ये संदेश दिया जा रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे बच्चियां को किस समय किस प्रकार का भोजन और फल दिया जाना है । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ने स्वच्छता पर विशेष जोड़ देते हुये मेले में आय सभी लोगो से शपथ भी करवाया गया कि हम खुले में शौच न करेंगे न ही करने देंगे और सभी लोगो से आग्रह भी किये की आप सभी के सहयोग से ही समाज एवं प्रखण्ड का विकास होगा। कृप्या इसमें सहयोग करे कार्यक्रम के समाप्ति पर पारितोषक वितरण भी किया गया।
रिपोर्टर:- अमित कुमार , महनार अनुमंडल प्रभारी, वैशाली (बिहार)
भारत सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय पोषण मिशन का हुआ शुभारंभ
