बरेली- फतेहगंज पश्चिमी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष राजबब्बर जी के आवाहन पर 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक गांधी जिनको 150 वीं जन्मदिवस के साथ प्रभात फेरी में गाँधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पतित के पावन सीता राम की धुन के साथ मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तर पर गाँधी जयन्ती का आयोजन किया जायेगा,और 2 अक्टूबर को जिला स्तर पर भव्य समारोह के साथ गाँधी जयन्ती मनाई जाएगी।इसी क्रम में आज फतेहगंज पश्चिमी में ब्लॉक स्तरीय गाँधी जयन्ती का कार्यक्रम रैली निकाल कर आयोजन किया गया रैली शाही रोड लोधीनगर चौराहा मैन मार्केट होते हुये जानकी देवी इण्टर कालेज पर समाप्त हुई । कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामदेव पांडेय, जिला उपाध्यक्ष एम इस्तियाक खान ,लाल मनी गुप्ता,वसीम सिद्दीकी,मन्जूर अली जाफरी,मास्टर सत्यदेव युद्ववंसी,ठाकुर वीरपाल सिंह,सौरभ राठी,संजीव जाटव,मनोज कुमार,इब्राहिम शाह मिस्त्री इस्तियाक खान आदि शामिल रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक
कांग्रेसियों ने गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य में निकाली प्रभात फेरी
