सम्भल- मानव विकास समिति ने बुधवार को अपने कार्यालय पर एक बैठक की जिसमे सड़क दुर्घटनाओं व सड़को पर लगे जाम में परेशान हो रहे मरीज़ों व लोगो की समस्याओ पर विचार किया गया।
समिति कार्यालय पर आयोजित बैठक में समिति अघ्यक्ष डॉ मो नाज़िम ने कहा कि सम्भल में सड़के दुरुस्त नही है जिस वजह से सड़क दुर्घटनाए हो रही है। लोग आम गलियो से मंज़िल तय कर रहे है सड़को के साथ साथ गालिया भी जाम की ज़द में आ गयी है जिस कारण मरीजो को ले जाने वालों के साथ साथ मरीज़ों को भी परेशानी हो रही है सम्भल शासन प्रशासन दोनों मौन है सम्भल से अगर जल्द ही अतिक्रमण व जाम का निबटारा नही किया गया तो समिति कार्यकर्ता आन्दोलन छेड़ने पर मजबूर होंगे। समिति कर्येकर्ताओ ने कहा की हमारी माँग है अतिक्रमण जल्द ही शहर से खत्म कराया जाये सड़के व आम रास्तों की दुश्वारियो को जल्द दूर कराया जाए जो लोग दुकानों व मकानों के आगे स्लिप व पैङी निकाल आम आदमी को परेशानी देते है उस पर जल्द रोक लगनी चाहिए व शहर में हो रही जगह जगह गन्दगी को दूर कर शहर को साफ सुधरा किया जाये
बैठक में सैय्यद असलम,शकीलुरहमान मालिक,एस डी अली,भूरा अल्वी,शाने आलम,भरे अंसारी,गुलाम नबी,महावीर यादव,कैलाश सिंह,जुगनू शर्मा,रामपाल,मोहसीन अली,मोज़्ज़म खा,हाजी एहसान, आदि मौजूद रहे।
-सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश अली