26 सितम्बर से होगी 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत

आजमगढ़- आजमगढ़ के राहुल प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल की शुरुआत 26 सितम्बर से होगी। मशहूर कलाकार रहे स्व ओम पुरी को समर्पित इस फेस्टिवल का शुभारम्भ फ़िल्म कलाकार, निर्देशक के साथ बुन्देलखण्ड को अलग राज्य घोषित कराने के लिए संकल्पबद्ध राजा बुंदेला करेंगे। इसके अलावा कई कलाकार व निर्माता निर्देशक भी फेस्टिवल में शामिल होंगे। नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के मैगजीन रंग प्रसंग के एडिटर अजित राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि फेस्टिवल में ओम पुरी जी की तीन फिल्में दिखाई जायेंगी जिसे अभी तक दुनिया ने नहीं देखी जिसमे पतंग, एलेक्स हिन्दुस्तानी व जय हो डेमोक्रेसी शामिल है। फेस्टिवल की शुरुआत एलेक्स हिन्दुस्तानी से व समापन जय हो डेमोक्रेसी से होगी। तीन दिन के फेस्टिवल में बच्चों की फिल्में खुला आसमान के साथ महिला मुक्ति से सम्बंधित फिल्म हाट द वीकली बाज़ार दिखाई जायेगी। फेस्टिवल में तीन दिनों में राज बुंदेला, रणजीत कपूर, यशपाल शर्मा, प्रतिभा शर्मा, पवन शर्मा, सीमा कपूर, प्रवीण शर्मा, पियूष मिश्रा, पंकज त्रिपाठी जैसे नामी गिरामी फिल्मों से जुड़ी शाख्शियतें शामिल होंगी। प्रेस वार्ता के दौरान सूत्रधार संस्था की ममता पण्डित, डॉ त्यागी, अलका जी, बेचन रजक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *