मिर्जापुर -मामला थाना कछवां क्षेत्र के समीप कटका -औराई मार्ग का है।मृतक पुलिस जवान आज सुबह ड्यूटी के लिए जा रहे थे गोपीगंज लेकिन पिआरवी कर्मी की अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पीआरवी के पुलिस जवान रामकर गिरी जिनकी उम्र लगभग 53 वर्ष की इस दर्दनाक हादसे में उनकी मृत्यु हो गई ।मृतक पुलिस के जवान चंदौली जनपद के निवासी थे। मृतक बाबू सराय में रूम लेकर रहते थे।आज गोपीगंज ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुचे थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने हेतु लिए भेज दिया है।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
अज्ञात वाहन के टक्कर से ड्यूटी पर जा रहे पीआरवी कर्मी की हुयी मौत
