युवा लोक समता पार्टी की बैठक विवाह भवन समस्ततिपुर में हुई सम्पन्न

बिहार: समस्तीपुर जिले में राष्ट्रीय युवा लोक समता पार्टी की बैठक विवाह भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष विकेश कुमार कुशवाहा ने किया। इस बैठक को संबोधित करते हुए युवा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु पटेल ने आगामी 6 अक्टूबर को गरीब पिछड़ा अधिकार सम्मेलन को जो कि जिला के टाउन हॉल में तय किया गया, उसकी सफलता की जायजा लिया गया, साथ ही आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गरीब बस्ती में जाकर अपने कार्यकर्ताओं को साफ-सफाई का अभियान चलाने को कहा गया। वहीँ 31 अक्टूबर को पटना के रविंद्र भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती में आने का आग्रह भी किया। मौके पर इस बैठक में प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर अरमान, प्रदेश सचिव देवदत्त कुशवाहा, प्रदेश महासचिव विवेक मंडल, प्रदेश युवा महासचिव अभय कुशवाहा, युवा प्रदेश सचिव अवधेश कुशवाहा, जिला प्रधान महासचिव सरोज कश्यप ,सुजीत ठाकुर, विनोद पोद्दार,अमित कुमार, विकास कुमार, अमित कुशवाहा, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, छात्र प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष सिंह, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू महतो, दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उपेन्द्र दास, छात्र जिला अध्यक्ष अफताब आलम और प्रदेश संगठन सचिव रामदयालु महतो इत्यादि लोग उपस्थित थे।
-आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरोचीफ: समस्तीपुर(बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *