ज़िला जेल में अपने हिंदू भाइयों से मिलने पहुंचे बिथरी विधायक पप्पू भरतौल

बरेली- सावन में कांवड़ यात्रा से शुरू हुआ विवाद मुहर्रम पर और भड़क गया था। खजुरिया के ग्रामीण किसी हाल में पड़ोसी कलारी गांव के ताजिये न गुजरने देने पर अड़े थे। इसी के चलते सुबह से ही सड़कों पर उतर आए थे। रास्ते रोक लिए थे। जमकर हंगामा हुआ था। पुलिस ने किसी तरह कलारी के ताजिये तो वहीं दफन करा दिए मगर हंगामा कर रहे खजुरिया वालों पर लाठीचार्ज कर दिया। उसी दिन गांव के 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि उमरिया, जहां ताजिये दफन करने की कोशिश हो रही थी वहां के चार लोग जेल भेजे गए।एसएसपी बरेली द्वारा खजूरिया ग्राम के निर्दोष लोगों को जेल भेजे जाने पर आज ज़िला जेल में अपने हिंदू भाइयों से मिलने पहुंचे बिथरी विधायक और उन्हें भरोसा दिलाया कि हम आपके साथ है और आपकी जल्दी रिहाई होगी और इंसाफ भी मिलेगा।
बलवे के मुकदमे दर्ज होने से खफा बिथरी विधायक पप्पू भरतौल लखनऊ में पहुंचकर इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। उनको पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए एसएसपी मुनिराज जी.और एसपी सिटी अभिनंदन सिंह को निलंबित कराने का प्रयास करेंगे। इसके लिए ही वह लखनऊ जा रहे हैं। विधायक ने एसएसपी के खिलाफ कई सुबूत जुटा लिए हैं, जो वह सीएम के सामने रखेंगे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *