आयुष्मान भारत के तहत लगे कैम्प में क्षेत्रीय लोगो ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

पूंछ/झांसी- भारत रत्न अटल विहारी बाजपेई की स्मृति में आज पूँछ में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी झाँसी डॉ सुशील प्रकाश के मार्ग दर्शन में किया गया। जिसमे सुबह 10 बजे लगे कैम्प में लोगो की विभिन्न जांचो समेत कई बीमारियों की दवा वितरित की गई।
कैम्प के दौरान ओ पी डी , टीकाकरण,डायबिटीज ,बीपी , गर्भवती महिलाओ की जाँच , समेत अन्य बीमारियों की जाँच की गईं।
हालांकि कैम्प में दबाईयो का अभाव देखने को मिला और जब इस संबंध में अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इससे पहले दो अन्य जगह कैम्प लगाए जा चुके है जिसके चलते अभाव हो सकता है।
कैम्प के दौरान कुल 435 मरीजो की जांच की गई जिसमें o p d के 369 टीकाकरण 25, सुरक्षा 41 ,परिवार नियोजन 65 , मलेरिया 29 ,लोगो को लाभ प्रदान किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से धीरज गुप्ता बी पी एम ,डॉ नितिन गुप्ता सरोज रजनी हरिओम डॉक्टर सहित एच एस लक्षण सिंह ,जयराम गिरी, कुसमा अमित पटैरिया सहित चेतराम तिवारी स्वास्थ शिविर प्रभारी मनीराम बर्मा मण्डल अध्यक्ष रामराजा राजपूत ग्याप्रशाद राजेश सेंगर रामकुमार यादव संदीप सोनी साकेत गुप्ता मतप्रशाद अशोक बडेरा नरेंद्र सविता राजकुमार ज्ञानसिंह पाल महेश परिहार ओमसिंह शैलेन्द्र सिंह अनुग्रह पटेल अखलेश पटेल सुनील राजपूत पुत्तन शिवराम तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
बैठक के अंत मे उपस्थित कार्य कर्ताओ ने स्वक्षता अभियान चलाया।
– दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *