महदलीचक में रिटायर शिक्षक के घर दो लाख की चोरी

बिहार/ छपरा- चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीण भयभीत , नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के महदलीचक गांव में देर रात्रि एक घर से अज्ञात चोरों द्वारा दो लाख रुपये की चोरी करने की मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार महदलीचक गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक विभूति नारायण सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने सोये अवस्था मे घर मे रखे तीन वीआईपी सूटकेस दो बक्सा जिसमे एक सोना का मंगलसूत्र, एक चैन,चार सोने की अंगूठी,कान का झुमका,दो जोड़ा चांदी के पायल के अलावा बक्सा में रखा 25 हजार रुपये नगद चोरों ने चुरा लिया जेवरात और नगदी मिलाकर दो लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई है।इस संबंध में रिटायर शिक्षक विभूति नारायण सिंह ने एक लिखित आवेदन नयागांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार को दिया जिसमें अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।बताते चले कि गत 3 सितम्बर को थाना क्षेत्र के रसेनचक गांव में एक रिटायर इंजीनियर के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने साठ लाख की चोरी कर ली थी जिसका निष्पादन पुलिस अभी तक नही कर पाई है इसी बीच महमूदचक में तीन घरो में चोरी हुई।चोरी की इस बढ़ती घटनाओ से ग्रामीण काफी भयभीत है।ग्रामीणों की माने तो थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री तथा जुआ जोरों पर चल रहा है।।
रिपोर्टर, गोपाल सहनी- छपरा, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *