बिहार: छपरा जिला के नयागांव थाना अन्तर्गत रसुलपुर पंचायत के शिखा शिक्षा सदन स्कूल के प्रांगण में बिहार झारखंड के मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच हेड मधुरेश द्वारा नौजवानों तथा कुछ कर गुजरने वाले रिटायर्ड लोगो को पार्ट टाइम मैक्स लाइफ के लिए काम करके अपने जीवनकाल में जो अधुरे सपने को पूरा करने का गुर सिखाएं लोगो ने कैरियर सेमिनार में काफी सवाल जवाब भी किये और सभी संतुष्ट भी हुए।
कई लोगो ने मैक्स लाइफ के साथ काम करने का इरादा भी जाहिर किया और औरो के प्रति इस कंपनी का कार्यशैली को सराहा।सैकड़ों लोगो ने इस सेमिनार में भाग लिए नयागांव के जाने माने बुद्धिजीवियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया जिसमे मुख्यरूप से रसुलपुर मुखिया मनुलाल चौरसिया, सेवानिवृत्त बीडीओ महेंद्र प्रसाद यादव, दहाउर राय, समाजसेवी पवन भगत,मृत्युंजय सिंह,बलराम सिंह,सोनु तथा सुरेश श्रीवास्तव,मो0कलाम,चंदन कुमार,विभा कुमारी मौजूद थे।
-रिपोर्टर: गोपाल सहनी, छपरा बिहार