बिहार: समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत ताजपुर बस स्टैंड के पास दिन के 10:15 बजे एक बड़े किराना व्यवसाई सुनील शाह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी इलाज के लिए उन्हें तत्काल समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया जा रहा था।
मगर उनकी रास्ते में ही मौत हो गया।बताया गया है कि मृत व्यवसाई सुनील साह पूसा थाना क्षेत्र के बथुआ गांव का रहने वाला था और काफी दिनों से ताजपुर बाजार के पास सिंह अपना घर बना कर यही के बस स्टैंड के पास किराना का व्यवसाय चला रहे थे।
घटना के बारे में बताया गया है कि 35 वर्षीय है सुनील शाह प्रतिदिन दिन की भांति 10:00 बजे अपनी दुकान खोलने आ रहे थे इसी बीच बस स्टैंड के पास पहले से घात लगाए अपराधियों के गिरोह ने उनके ऊपर कई गोलियों की बौछार कर दी।प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि दो से तीन गोलियां उनके शरीर में लगी और वह रास्ते पर ही गिर गए उन्हें तत्काल उठाकर स्थानीय लोगों ने अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया ।सदर अस्पताल समस्तीपुर लाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में लग गई है इधर प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी बताना है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 होते हुए बगड़ा की ओर भागने में सफल हो गए घटना को लेकर पूरे ताजपुर बाजार में दहशत का माहौल बन गया है व्यापारियों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर व्यापारी वर्ग के लोग काफी दहशत में आ गए हैं। इधर जिला मुख्यालय से भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक दल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में लग गई है बताया गया है कि पूरे ताजपुर सीमा को सील कर अपराधियों की खोजबीन में पुलिस लग गयी है।वहीं समस्तीपुर सदर अस्पताल के पास जाम कर अपराधियों की गिरफ्तार की मांग कर रहे थे।
रिपोर्टर: कैशर खान, समस्तीपुर नगर-बिहार