हरियाणा से बिहार अंग्रेजी शराब सप्लाई करने के जा रहे तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी- रामनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है।
हरियाणा से बिहार अंग्रेजी शराब सप्लाई करने के लिए जा रहे तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने 4 गाड़ियों से करीब 1100से अधिक अवैध शराब की बोतलों के साथ 5 तस्करों को हिरासत में लिया है। पुलिस को झांसा देने के लिए बीजेपी का झंडा और ग्रेट ऑफ इंडिया लिखकर गाड़ियों पर चलते थे तस्कर।
गाड़ियों को दूर से देखने पर ग्रेट ऑफ इंडिया की जगह गवर्नमेंट ऑफ इंडिया दिखाकर झांसा देते थे तस्कर। पुलिस के मुताबिक करीब 5 लाख से ऊपर अवैध शराब की कीमत बताई जा रही है।

क्षेत्राधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रामनगर की पुलिस टीम के उपनिरीक्षक राजेश सरोज मय हमराहि चौक चौराहा रामनगर में चेकिंग के दौरान वाहन से भरकर शराब प्रतिबन्धित प्रदेश बिहार ले जा रहे पॉच अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया तथा वाहनों की तलाशी ली गयी तो वाहनों के अन्दर कुल 1100 से ऊपर बोतल PARTY SPECIAL DELUX WHICKY कम्पनी के अवैध शराब बरामद हुआ। घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों में
1. चालक पवन कुमार 34 वर्ष पुत्र रामकरण निवासी कैलाना थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा
2. चालक अनिल कुमार 22 वर्ष शर्मा पुत्र श्री रामकुमार शर्मा निवासी खण्ड़ा थाना अलेवा जिला जिन्द हरियाणा
3. चालक राहुल पुत्र देवीचन्द निवासी कैलाना थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा
4. चालक मनोज शर्मा पुत्र सुरेश निवासी खण्ड़ा थाना अलेवा जिला जिन्द हरियाणा
5. प्रदीप सिंह पुत्र सतवीर सिंह निवासी कैलाना थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामनगर,
एसएसआई श्री राजेश सरोज,उपनिरीक्षक अनिल कुमार- प्रभारी चौकी सहित पूरी टीम शामिल थी

रिपोर्ट-:अखिलेश कुमार राय पड़ाव चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *