महुआ पुलिस की शिथिलता से चोरों का मन काफी बढ़ गया है: अविनाश

बिहार: (हजीपुर) वैशाली जिले के कन्हौली विशनपरसी पंचायत के ग्राम-मनपुरा एवं खतरीचक में कई घरों में भीषण चोरी की हुई वारदात ।
ग्राम मनपुरा में पंच सदस्य लखिन्द्र सहनी व जगतारिणी देवी के घर, ग्राम-खतरीचक में जगदेव साह एवं देवेन्द्र साह के घर से नगदी, आभूषण, कीमती सामान आदि लाखों मूल्य की बीती रात चोरों ने चोरी कर फ़रार हो गए।
पंच सदस्य लखिन्द्र सहनी के यहाँ सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की तस्वीर हुई कैद। पुलिस अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची।
विदित हो कि दो दिन पूर्व पड़ोसी पंचायत कन्हौली धनराज के विशुनपुर बेझा में भी कई घरों में चोरी की वारदात हुई थी। महुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आए दिन लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है।
महुआ पुलिस की शिथिलता से चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है। ग्रामीण इन घटनाओं से काफ़ी परेशान व चिंतित है।कृपया चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर लगाम हेतु वरीय अधिकारियों को मामले का संज्ञान लेने की आवश्यकता है। उक्त जानकारी, अविनाश कुमार (पंचायत समिति सदस्य ग्राम पंचायत राज्य कन्हौली विशनपरसी ने दी।

नसीम रब्बानी, पटना- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *