जौनपुर- जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ स्थापना समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत किया। विद्यालय परिसर में लगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण भी उपमुख्यमंत्री ने किया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के सभागार में चल रहे कार्यक्रम में विद्यालय के कुलपति बीजेपी सांसद सांसद विधायक मंत्री मंच पर मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने विद्यालय के छात्र छात्रों को भी शिक्षा से जुडी बाते को मंच से सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उपमुख़्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षकों को लाभ देने का काम करने जा रही है। प्रदेश में लगभग 46 नये महाविद्यालय का स्थापना जल्दी करने जा रहे है। प्रदेश में नकलविहीन परीक्षा करना हमारी प्राथमिकता है,माध्यमिक परीक्षा में हर कमरे में सीसी टीवी कैमरा लगाना हमारी कोशिश रहेगी।
आज उत्तर प्रदेश एक इलेक्ट्रॉनिक हब बन गया है ,आज पुरे भारत वर्ष में अगर 100 मोबाईल बनते है तो उनमे 65 मोबाइल उत्तर प्रदेश में बन रहे है। इतने तेजी के साथ एक वर्ष में परिवर्तन आये है ,उस परिवर्तन लेकर हम रोजगार स्वजन करने का काम पुरे प्रदेश में किसानो का आमदनी दुगना करने का काम हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
बीजेपी शासन में राम राज दोहराने के बाद विपक्षी द्वारा रामराज पर निशाने साधने के सवाल पर कहा कि लोगो को खुश होना चाहिए राम राज का अर्थ क्या सब को बराबरी का दर्जा ,राम राज का अर्थ क्या अच्छे कार्यो की प्रोत्साहन ,यही काम मुख्यमंत्री जी कर रह रहे है ,यही रामराज है। इसमें किसी को आपत्ति है तो में मानता हु ऐसे लोगो के आपत्ति पे ध्यान नहीं देना चाहिए।
जौनपुर में पिछले दो महीनो से चल रहे है धर्मान्तरण के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि जबरन धर्मांतरण की घटना कही भी आयी सरकार ने पुलिस को नियमनानुसार करवाई करने की बात कही है। जबरन धर्मान्तरण का विषय आएगा सरकार कोताही नहीं बरतेगी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी