मीरजापुर- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु जनपद में समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जाती है। इसके साथ ही पंजीकृत अभियोगों के सफल अभियोजन हेतु अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही भी करायी जा रही है। इसी क्रम में जनपद मीरजापुर के थाना को0 शहर में धारा 376,363,366,323,504 का अभियुक्त मा0न्यायालय में उपस्थित नही होने के कारण न्यायालय द्वारा आदेश दिये जाने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर मुकदमें से सम्बन्धित 01 अभियुक्त शहनवाज उर्फ शहनाज पुत्र अख्तर निवासी बड़ी माता मालवीय गली थाना को0 शहर मीरजापुर के विरूद्ध मा0न्यायालय के आदेश से 82 जा0फौ0 की कार्यवाही करायी गयी। प्रभारी निरीक्षक को0 शहर अरूण कुमार यादव द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्तों के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया तथा आस-पास के लोगों को भी इस बारे में अवगत कराया गया।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
मा0न्यायालय के समक्ष हाजिर ना होने पर डुगडुगी बजाकर कीया गया नोटिस चस्पा
