RSS कार्यकर्ता ने दबंगों और पुलिस से तंग आकर की आत्महत्या:आठ के खिलाफ मुकदमा

मीरजापुर-गुरूवार को RSS कार्यकर्ता हरिदास केशरी की आत्महत्या मामले में पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह का स्थानांतरण कर उनकी जगह विश्व ज्योति राय को नया थाना प्रभारी हलिया बनाया गया है। इससे पहले गरुवार को पूरे दिन जम कर बवाल हुआ। प्रसाशनिक व पुलिस अधिकारियों को मामला सुलझाने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी थी। ड्रामालगंज इलाका घटना के बाद से ही पुलिस छावनी में तब्दील है।
हरिदास अपनी बहन रुकमणी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घर को पैतृक जमीन पर बनवा रहे थे। जमीन से महज दस फिट दूरी पर ताजिया रखने के लिए चौक बना था। जिसको लेकर गांव के कुछ दबंग उस पर जमीन छोड़ने को लेकर दबाव बना रहे थे। परिजनों के अनुसार दबंगो के पक्ष में पुलिस भी साथ दे रही थी। उत्पीड़न और कही सुनवाई नही होने पर आत्महत्या कर जान दे दिया। वहीं मृतक के पुत्र राम कृष्ण केसरी की तहरीर पर देर रात आठ लोगों के विरुद्ध हलिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमे पूर्व प्रधान महुगढ़ी पप्पू सिंह उर्फ देवदत्त सिंह, अब्दुल हमीद, राजन,राजू, मुख्तार, बकरीदू,बाबूलाल, व तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ धारा 306,120 बी, का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह का स्थान्तरण करते हुए विश्वज्योति राय को पुलिस अधिक्षक ने हलिया थाने पर तैनात किया।
एहतियात के तौर पर मौके पर लालगंज, जिगना, मडिहान, देहात कोतवाली, के अलावा दो कम्पनी पीएसी के साथ दस महिला पुलिस व क्षेत्राधिकारी लालगंज रमाकांत सिंह उपजिलाधिकारी लालगंज अरविंद चौहान, एडिशनल एसपी अजय कुमार सिह के नवागत थाना प्रभारी विश्वज्योति राय फोर्स के साथ इलाके में चक्रमण करते रहे।क्षेत्र मे शान्ति का माहौल रहा वहीं गुरूवार से ही ड्रामलगंज पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पूरे मामले को लेकर राजनैतिक सरगर्मी भी तेज हो गयी है। भाजपा नेताओं के दबाव के बाद पुलिस पूरे मामले में बैकफुट पर दिखाई दे रही है। हालांकि इलाके में तनाव के बीच पुलिस ने आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बड़ी कार्रवाई किया है।
-मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *