•पूर्व विधायक की 12 वी पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम
पिंडरा/वाराणसी-पूर्व मंत्री वंशनारायण सिंह पटेल ने कहा कि रामकरन गरीबों व किसानों के मसीहा थे। वे हर समस्याओं को लेकर तत्तपर रहते थे। चाहे वह ट्रेन के ठहराव का मुद्दा रहा हो या फिर क्षेत्र की समस्या का। जीवन भर ईमानदारी से जनता की सेवा की।
उक्त बातें शुक्रवार को अपराह्न में बाबतपुर (मंगारी) रेलवे स्टेशन प्रांगण में कोलअसला विधानसभा के पूर्व विधायक स्व0 रामकरन पटेल की 12वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धाजंलि कार्यक्रम के दौरान कही। पूर्व मंत्री ने कहाकि पूर्व विधायक ने जो ईमानदारी की मिसाल कायम की वह लोगो के लिए आज भी नजीर बना हुआ है। ।
इस अवसर पर उन्होंने कवि विंध्यवासिनी प्रसाद “विंध्य” की रचना “विंध्य वाटिका”तृतीयकुंज”का विमोचन भी किया गया। संचालन कुँवरजीत इलाहाबादी तथा स्वागत व धन्यवाद डॉ कमल पटेल ने किया।
इसके पूर्व रामकरन जी के तैल चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धांजलि दी और समारोह को संबोधित किया।
इस दौरान कमलकांत शर्मा , सुरेशचंद्र श्रीवास्तव, रामजी वर्मा, मनोज कुमार चौबे, लक्ष्मण पटेल, ताराशंकर तिवारी , जादूगर रामरथी सिंह, रामजी सिंह , सुरेश पांडेय, सुरेंद्र, मुन्ना, जय प्रकाश, मेवालाल , श्यामनारायण, राजनाथ समेत अनेक लोग रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी