बिहार: वैशाली(हजीपुर) ज़िले के महुआ प्रखंड अंतर्गत चकमोजाहीद मे धूम-धाम के साथ निकाला मोहर्रम का ताज़िया जुलुस । बताया जाता है की बरसों से चकमोजाहीद गांव मे करबला मैदान मे पुरे इलाके से याहाँ ताज़िया जुलुस आता है। लोग लाठी तलवारबाज़ी का कर्तव्य दिखाते है । इस बार भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, मेला मे देर रात तक लोगों की भिड़ दिखी। तथा प्रशासन भी अपना काम पुरी ईमानदारी के साथ करती रही। मौके पर उपस्थित रहे – मुखीया मुकेश कुमार, अशोक कुमार , राकेश कुमार, फिरोज कुरैशी , गुलजार, कुरैशी , जावेद कुरैशी , कारी जावेद अख्तर फैजी, मास्टर मोईन , मुख्य रुप से उपस्थित रहे। ताजिया जुलूस में काफी तादाद में लोग इकट्ठे थे। चारो तरफ भीड़ ही भीड़ जैसा नज़ारा दिख रहा था। जगह-जगह पुलिस के जवान घूम-घूम कर उपद्रवियों पर नज़र रखे हुए था। शान्ति से सम्पन्न हुआ कोई अप्रिय घटना ने घटी।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
महुआ प्रखंड में शांति के साथ मनाया गया मोहर्रम पर्व
