राम से ही बेवफाई कर बैठे नरेंद्र मोदी-प्रवीण तोगड़िया

शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में जलालाबाद पहुंचे अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया ने भजपा सरकार व प्रधानमंत्री पर वार करते हुए कहा कि देश की जनता ने उनको राम का वकील बना कर भेजा था लेकिन वो तो मुस्लिम महिलाओं के वकील बनकर रह गए । यही नही मोदी ने तो हिंदुओं को शर्मिंदा कर दिया है।

प्रवीण तोगड़िया ने कहा भारतीय सैनिकों के साथ पाक द्वारा की जा रही हरकतों पर नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि एक सर के बदले दस सर लाऊंगा लेकिन यह तो उसका उलटा है। पाक बार-बार भारतीय सैनिकों के साथ नापाक हरकते कर रहा है और यह नरेंद्र मोदी पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गुड़गान गा रहे है। नरेंद्र मोदी गुड़गान गाना बन्द कर पाकिस्तान को सबक सिखाये और देश की शरहद की सुरक्षा पर ध्यान दे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदी को राम का वकील बना कर भेजा था ताकि वो राम मन्दिर पर कानून बनाये लेकिन वो तो राम से ही वेवफाई कर बैठे और मुस्लिम महिलाओं के वकील बन कर तीन तलाक पर कानून बना दिया। राम मन्दिरो पर जाने की जगह मोदी मस्जिदों पर जा रहे है । मोदी जी ने तो हिन्दुओ को शर्मिंदा कर दिया है। राम मंदिर मुद्दे पर वादा खिलाफी करने वालो को राम ही सजा देंगे।

एससी एसटी कानून पर बोलते हुए कहा कि मोदी का दोहरा चेहरा जनता के सामने आ चुका है। एससी एसटी कानून की बात आने पर मोदी कहते है कि इस मामले में कोर्ट नही संसद निर्णय करेगी, जबकी राम मन्दिर मुद्दे की बात उठती है तो कहते है कि संसद नही कोर्ट फैसला करेंगा।

यही नही किसानों के साथ भी वादा खिलाफी हो रही है । किसानों खेतो में जो लागत लग रही है उसको लागत निकालना मुश्किल है और यही बजह है कि देश मे हर साल हजारों किसान आत्महत्या कर रहे है। आगामी होने वाले लोकसभा चुनावो के बारे में उनका कहना है कि इस बार हिन्दुओ की सरकार देश की जनता चुनेगी।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *