आमेट / राजस्थान- जलजझलनी एकादशी पर गुरुवार को नगर के रामचोक स्थित क्षेत्र के आराध्य देव भगवान श्री जयसिंह श्याम मन्दिर से नगर के विभिन्न मंदिरों की रामरेवाडीयो भगवान के बाल स्वरूप को जल झलाने के लिए शोभायात्रा के रूप में रवाना हुई ।भगवान श्री जयसिंह श्याम मन्दिर के पुजारी रोशनलाल शर्मा ने भगवान के बाल स्वरूप को चांदी के बेवाण में धवन वस्त्रो से श्रंगार धरा कर नगर के बडीपोल, सोनारों का मोहल्ला, जाटो की पोल .पिपली पोल.सुरबाई का मंदिर, रामदेव मन्दिर के विराजित भगवान के बाल स्वरूप को जलजझलनी एकादशी के अवसर पर भगवान जयसिंह श्याम के बेवाण के साथ शोभायात्रा में सम्मलित होकर वेवर महादेव मंदिर चंद्र भागा नदी तट पर कड़ाव में शुद्ध जल एवं पंचामृत द्वारा स्नान करा नए वस्त्र धारण करा महा आरती की गई ।तत्पश्चात महाआरती की गई ।रामरेवाडी शोभायात्रा में आमेट राजमहल के कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत, भँवर सिंह चुंडावत लिकी,नरेंद्र सिंह चुंडावत, वीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शर्मा,धर्मश शर्मा, उमेश लोहार,कैलाश मेवाड़ा ,राजेश पालीवाल, कमलेश शर्मा.मनोहर सिंह राठौड़, कमल सुथार, सुभम पालीवाल,नारायण लाल पालीवाल, मदन लाल पुरोहित.घनश्याम शर्मा. दया शंकर शर्मा. शांति लाल शर्मा. राजेन्द्र शर्मा सहित बडी संख्या मे महिला पुरूष उपस्थित थे। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तहसीलदार किशनलाल मीणा.थाना प्रभारी पैशावर खांन मय जाप्ते के साथ रहै।