ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कोटेदार की जांच

आजमगढ़ : मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भादों में 2 माह पूर्व ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के खिलाफ अनियमितता की शिकायत की गई थी जिसको संज्ञान लेते हुए पूर्ति निरीक्षक द्वारा गुरुवार को गांव के प्राइमरी पाठशाला पर उपस्थित होकर जांच की। कहा कि जांच में कोटेदार के दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भादो जुलाई माह में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के खिलाफ अनियमितता की शिकायत करते हुए लिखित शिकायत किया गया था। दो माह से ज्यादा समय हो जाने के बाद जांच नहीं हो पा रही थी जिस से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। इसकी पुनः शिकायत उप जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र से ग्रामीणों ने पिछले सप्ताह की थी। उप जिलाधिकारी ने तत्काल पूर्ति निरीक्षक को गांव में जाकर शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश दिया था। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक मिथिलेश सिंह गुरुवार को गांव में पहुंच कर जांच किये। जांच में उन्होंने बताया कि रतन राजभर का अंतोदय कार्ड होने के बाद भी 4 माह से खाद्यान्न नहीं मिला रहा था उनका सूची से नाम कट गया है। इसी प्रकार सन्नराजी पत्नी हीरालाल का एक युनिट का कार्ड था ।लेकिन चार माह से खाद्यान्न कोटेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा था। इसी तरह दर्जनों पात्र गृहस्थी कार्ड धारक ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका कार्ड पात्र होने के बाद भी काट दिया जारहा हैं ।प्रवीश राजभर ने शिकायत की उनके परिवार के कार्ड काट दिया गया हैं ।ग्रामीणों ने पूर्ती निरीक्षक से शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।इस सम्बंध में पूर्ती निरीक्षक मिथलेश सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत सुनवाई के बाद कोटेदार का वितरण रजिस्टर जांच उपरांत दोषी पाये जाने कारवाई की जायेगी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *