मतदान के लिए छात्र- छात्राओं को किया जागरूक

आजमगढ़- जिले की लालगंज तहसील की उपजिलाधिकारी प्रियंका ने कहा की मतदान एक अत्यन्त पवित्र कार्य है, लेकिन इसमें सहभागी बनने का अवसर तभी मिलेगा जब व्यक्ति मतदाता हो। इसके प्रति सभी लोगो को जागरूक होना चाहिए। उपजिलाधिकारी गुरूवार को तरवा क्षेत्र में स्थित महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र, छात्राओं को सम्बोधित कर रही थीं। विद्यालय परिसर में बतौर मुख्य अतिथि लालगंज की उपजिलाधिकारी प्रियंका ने बताया कि नया मतदाता बनने के लिए 18 वर्ष की उम्र प्राप्त व्यक्ति फॅार्म 6 भर सकता है कोई व्यक्ति किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में चला जाता है ,तो वह वहाॅ की मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने के लिए फार्म 7 भर सकता है ,जिसके नाम मतदाता सूची में गलत है, वह फार्म 8 भर कर अपना अपना नाम संशोधित करा सकता है। तहसीलदार अनिल कुमार पाठक ने बताया कि मतदाता के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अपना मत देते समय निरपेक्ष होकर मतदान करे तभी राष्ट्र का विकास सम्भव होगा। मतदान करते समय जाति, धर्म,सम्प्रदाय भाई-भतीजावाद से उपर उठकर कार्य करें। इस अवसर पर प्रभाकर सिंह ने कहा की सरकार ये अभियान चलाकर मतदाताओं का सहयोग कर रही है इसकी सार्थकता तभी होगी जब प्रत्येक परिवार जो मत देने योग्य है वह इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले दूसरों को भी जागरूक करें। आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और उपजिलाधिकारी को भरोसा दिलाया की इस जागरूकता अभियान में महाविद्यालय कदम से कदम मिलाकर चलेगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी से महाविद्यालय परिवार के प्रति इसी तरह निरंतर सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया। प्राचार्य डाॅ0 सतीश चन्द्र ने उपजिलाधिकारी को एक कर्मठ,न्यायप्रिय व ईमानदार अधिकारी है। इनके नेतृत्व में लालगंज के लोगो को भ्रष्टाचार मुक्त न्याय मिलता रहेगा। इस अवसर पर डाॅ0 रमन कुमार सिंह,डाॅ0 पिनोद सिंह,डाॅ0 विनोद त्रिपाठी, डाॅ0 ब्रजेन्द्र नाथ सिंह, रणविजय सिंह, हरेन्द्र यादव, हरेन्द्र सिंह, सलाउद्दीन शैलेन्द्र यादव, संग्रांम सिंह, राणा प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, राजस्व निरीक्षक नागेन्द्र सिंह, सूर्यनाथ यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामानन्द राजभर आदि लोग उपस्थित थे। संचालन डाॅ0 सन्तोष कुमार सिंह ने किया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *