आजमगढ़ – देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चौकी नरसिंहपुर में कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस कई घंटे जमी रही और पूछताछ करती रही। जानकारी के मुताबिक देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चौकी नरसिंहपुर में मुसहर बस्ती के सामने चंद्रावती पत्नी प्रकाश निवासी नरसिंहपुर का मकान है। जिसमें लगभग 3 साल से ईसा मसीह की महिमा का प्रवचन चला करता है। कुछ लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई एवं हिन्दू संगठन के लोग भी मौके पर पंहुच गए । मौके पर जमा महिला एवं पुरुषों ने बताया कि हम विगत लगभग दो-तीन साल से प्रभु ईसा मसीह की महिमा गान यहीं पर कर रहे हैं। हमसे किसी प्रकार का धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा रहा है। हम विभिन्न रोगों से तंग आकर प्रभू ईसा मसीह की शरण में आए हैं। ईसा मसीह की महिमा बखान कराने वाला मोतीराम पुत्र इंद्रदेव निवासी रामपुर पट्टी थाना मेहनगर के रहने वाला हैं और हम करीब 2 दर्जन से अधिक लोग इनसे जुड़े हुए हैं। जिसमें चंद्रावती पत्नी प्रकाश निवासी नरसिंहपुर,फूलचंद पुत्र बेचन निवासी नरसिंहपुर, ज्ञानती पत्नी राजेश नरसिंहपुर, कलपत्ती पत्नी रूप चंद निवासी नरसिंहपुर, गीता पत्नी भीम निवासी पल्हना,सुमन पत्नी सुरेश निवासी नरसिंहपुर,कविता पुत्री सतीराम निवासी खुरसू,जगदीश पुत्र स्व.बिहारी निवासी पल्हना, हीरावती पत्नी सतीराम निवासी खुरसू, जलेबा पत्नी रामकिशुन निवासी खुरसू,सुघरौता पत्नी खिचडू निवासी अहिरौली, राजेश पुत्र बाड़ू निवासी नरसिंहपुर आदि मुख्य रूप से शामिल है। इस अवसर पर पहुंचे पल्हना चौकी प्रभारी राम प्रसाद बिंद एवं डायल 100 पुलिस ने घंटों पूछताछ की और मुख्य महिमा कर्ता मोती राम पुत्र इंद्रदेव निवासी रामपुर पट्टी थाना मेंहनगर को थाने ले कर चली गई। इनके पीछे पीछे दर्जनों महिलाएं और पुरुष भी पहुंचे। इस संबंध में चौकी प्रभारी पल्हना राम प्रसाद बिंद ने बताया कि धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा रहा था बल्कि विगत कई वर्षों से यहां प्रभू ईसा मसीह की महिमा कार्यक्रम चल रहा था ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़