ग़ाज़ीपुर- सरकार के निर्देश तथा जिलाधिकारी के बालाजी के आदेशानुसार आज बुधवार को शिक्षा क्षेत्र ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सुहवल पूर्वी प्रथम पर स्वच्छता ही सेवा है अभियान चलाया गया। इस दौरान बाल संसद का गठन भी किया गया। जिसमें अनीशा पटेल कक्षा 5 प्रधानमंत्री, अनिल कुमार यादव कक्षा 4 उप प्रधानमंत्री, अंगद यादव कक्षा 5 गृहमंत्री, प्रियांशु कुमारी कक्षा 2 उप गृह मंत्री, अनीता यादव कक्षा 5 शिक्षा मंत्री, किशन कुमार कक्षा दो उप शिक्षा मंत्री ,सोनम चौरसिया कक्षा 4 स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री ,कुमारी शशि कक्षा 2 उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, गायत्री खरवार कक्षा 4 सांस्कृतिक मंत्री,सुमित पटेल कक्षा 5 खेल मंत्री, अनीश कुमार राम कक्षा4 खेल उप मंत्री, स्तुति पटेल कक्षा 1 उप मंत्री, अंकिता कनौजिया कक्षा 3 पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री ,राहुल पटेल कक्षा 1 पुस्तकालय एवं विज्ञान उपमंत्री, पुरुषोत्तम कुमार खरवार कक्षा 3 जल एवं पर्यावरण मंत्री, कुमारी सौम्या कक्षा 1 पर्यावरण उप मंत्री, राहुल कुमार यादव कक्षा 2 व्यवस्था एवं खोया-पाया मंत्री अमन कुमार पटेल कक्षा 1 उपमंत्री निर्वाचित किए गये । स्वच्छता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विद्यालय में बाल संसद की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया तथा विद्यालय के साथ-साथ विद्यालय के समीप बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया ।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक तथा प्राथमिक शिक्षक संघ रेवतीपुर के अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी, अवधेश कुमार सिंह ,दिव्य ज्योति सुशील कुमार प्रजापति, अर्चना राय, रवि शंकर तिवारी ,सुनीता देवी ,अर्चना उपाध्याय ,प्रीति ओझा ,सलोनी कश्यप आदि उपस्थित थे ।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट