वाराणसी-चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को घर में अकेला देख एक युवक अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर उसके साथ छेड़खानी भी करने लगा। युवती द्वारा हंगामा करने के बाद युवक भाग खड़ा हुआ। युवती के परिजनों ने इसे लेकर चोलापुर थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। मामला क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है जहां एक युवती अपने घर में बैठी हुई थी। इसी दौरान गांव का ही प्रदीप कुमार पुत्र नरेश राम घर में घुस गया। पिता भी घर से बाहर थे। युवती की मां मायके गई हुई थी। युवती को अकेला देख प्रदीप उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। युवती द्वारा जब उसका विरोध किया गया, तो उसने उसके साथ छेड़खानी करने लगा। युवती जब हंगामा कर आसपास के लोगो को बुलाने का प्रयास करने लगी तो युवक फरार हो गया। हांलाकि घटना गत 15 सितम्बर की है, लेकिन युवती की माँ के मायके से लौटने के बाद युवती ने मा से आपबीती बताई और थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी