सादड़ी-पाली/राजस्थान- राजस्थान सरकार की योजनाओं में भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत वार्ड सं-5 (रेबारियो की ढाणी) मे जियो के फ्री मोबाइल नारायण राईका के सानिध्य में वितरित किये गये,
हाल ही राजस्थान सरकार की योजना जिसमे bpl और खाद्य सुरक्षा के अंर्तगत आने वाले पात्र परिवार को 99 मे जिओ मोबाईल फोन देने की रूपरेखा तय की थी जिसमे पात्र परिवार खाद्य सुरक्षा व बीपीएल परिवारो को वितरित किये गये! इस शिविर को नारायण राईका सादडी के नेतृत्व मे लगाया गया जिसमे लोगो को सरकारी एप के बारे मे जागरुक किया! तथा ई-सखी प्रिया राईका (चौहान)ने महिलाओ को भामाशाह,राजमेल,राजस्थान सम्पर्क एप तथा एसएसओ आई.डी.बनाने के फायदो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी! इस दौरान नारायण राईका,छगन राईका,रमेश राइका,मदन,मोहन,थानाराम,जालाराम,फुलचंद,नरेश तथा कई माताएं व ग्रामवासी मौजुद थे!
पत्रकार दिनेश लूणिया