•छात्रों ने भी जनसुनवाई में पहुंचकर व्यवस्थाओं को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा -आज नियमित की तरह जनपद में जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें नायब तहसीलदार रजना यादव और पीएचई विभाग के एसडीओ महेंद्र उमरिया फूट इस्पेक्टर अभिषेक मोर्चा के अलावा वन विभाग शिक्षा विभाग के साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने जनसुनवाई में आये आवेदनों का निराकरण किया कुछ ऐसे भी आवेदन आये जिसके निराकरण के लिये सबधित विभाग को निर्देशित किया गया।
दो विभाग हुये आमने सामने शौचालय को लेकर:-
आज जनसुनवाई में बबलू चक्रवर्ती ने दूसरी बार शौचालय के भुगतान के लिये नायब तहसीलदार रजना यादव से गुहार लगाई उसने बताया कि उसने वर्ष 2016 /2017 में ग्राम पंचायत समनापुर बालक और कन्या शाला में आये दो शौचालय का निर्माण किया गया था जिनके लिये राशि दो लाख व्यासी हजार रुपए मंजूर हुये थे और उपयंत्री ने दो लाख छायालिस हजार का मूल्यांकन किया है जिस मेसे मुझे दो लाख तीस हजार रुपया मिला है।और कार्य पूर्ण एक वर्ष पहले हो चुका है।और कार्य की सीसी भी जारी हो गई है।उसके बाद भी प्रधानाध्यापक शेष तेईस हजार का भुगतान नहीं कर रहे हैं।जबकि उसने इस सावध में पन्द्रह दिन पहले भी आवेदन दिया है और सीईओ मनीष बागरी ने भुगतान के आदेश दिये थे।वहीं समनापुर के प्रधानाध्यापक आनंदीलाल और बीआरसी कह रहे हैं।कि शौचालय में अभी अठरह हजार का कार्य शेष है।लेकिन उसके दूसरे तरफ उपयंत्री विकास खरे ने बताया का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।लेकिन प्रधानाध्यापक भुगतान नहीं दे रहे हैं जबकि मूल्यांकन भी विकास खरे के द्वाराकिया गया है और भुगतान मामले में सहायक यंत्री के साथ ड्डी पी सी के आदेश हैं।उसके बाद भी प्रधानाध्यापक किसी के आदेश मानने के लिये तैयार नहीं है।जबकि किसी भी निर्माण कार्य की सी सी जारी होने के पहले सभी की सहमति होती है जो बबलू के पास है ।
व्यबस्थाये नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन:-
वहीं आज जनसुनवाई अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सदस्यों के साथ कुछ कालेज के छात्रों ने भी जनसुनवाई में पहुंचकर नायब तहसीलदार रजना यादव को लिखित आवदेन दिया है कि उनहोने सोमवार को भागीदारी के अध्यक्ष गोविंद यादव को कालेज में ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर भी ज्ञापन दिया गया है और आज जनसुनवाई में भी दे रहे हैं।मागों में कालेज के मैदान का समतलीकरण कालेज में लाएवरेरी का सचालन मुख्य दरवाजे के सामने सीसीटीवी कैमरा फनीचर की कमी को पूरा करना है जनसुनवाई में पहुंचे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के ब्लॉक प्रभारी विपिन साहू ने बताया कि उनकी मागों को यदि शीध्र पूरा नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विधार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी कालेज प्राचार्य एसके अग्रवाल और साथ में प्रशासन की होगीं।
– विशाल रजक ,मध्यप्रदेश