वाहन चेकिंग के दौरान 10 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बिहार: जमुई जिले के खैरा- सोनो मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के समीप पुलिस ने मारुति वाहन सहित विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली जिला के विदुपुर निवासी शिव, शशिभूषण कुमार और समस्ततिपुर जिला के मोहनपुर शाहपुर पटोरी निवासी विजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।तीनो लोग देवघर से शराब लेकर वैशाली जिला जा रहे थे।बताया जाता है कि खैरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से शराब लेकर वाहन से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। तभी थानाध्याक्ष दलजीत झा ने एक टीम बनाई और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसके फलस्वरूप कामयाबी हाथ लगी।बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान देवघर की ओर से आ रही बिना नंबर की दो मरूरी वाहन को थाने की पुलिस ने रुकवा कर जांच किया तो इस दौरान 10 कार्टून हरियाणा निर्मित शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इस बाबत खैरा थाना अध्यक्ष दलजीत झा से पूछे जाने पर बताया कि जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान में खैरा थाना के ब्रिज मोहन सिंह, संजय कुमार, मोहम्मद शाहजहां को लगाया गया था । जांच अभियान के दौरान देवघर की ओर से आ रही बिना नंबर की दो मारुति गाड़ियों की जांच की गई। इस दौरान 10 कार्टून शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *