बरेली- फतेहगंज पश्चिमी इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप क्वालिटी रिटेल आउटलेट सुप्रिया खासकर आज ड्राइवर्स डे का आयोजन किया गया इसमें लखनऊ के डॉक्टर द्वारा चालकों का निशुल्क आंखों का चेकअप तथा स्वास्थ्य की जांच की गई सभी चालकों को चश्मा दवाइयों का भी वितरण किया गया पंप की डीलरशिप थी भावना मिश्रा इंडियन ऑयल के अधिकारी प्रवीण प्रभाकर तथा मुरादाबाद से आए फीट मैनेजर दिगंबर सिंह भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया।
– बरेली से सौरभ पाठक