युवक ने लगाई फांसी हुई मौत: पोस्टमार्डम के लिए भेजा शव

बरेली- फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला भिटौरा निवासी सन्दीप चौधरी पुत्र करणवीर चौधरी उम्र 25 बर्ष ने शाम 4 बजे के करीब फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली।पिता करणवीर ने बताया सन्दीप घर मे ही गुरु गोरनाथ पब्लिक स्कूल चलता था। और बच्चों को कोचिंग क्लास भी लगता था आज दोपहर तीन बजे बच्चें पड़ने आये तो उसने कोचिंग पढ़ाने से मना कर दिया और कमरे में चला गया करीब साढ़े चार बजे बच्चों ने देखा सन्दीप भईया दिखाई नही दे रहे है तो छत पर गये तो जीने का गेट बंद था फिर नीचे आकर सीडी लगाई और जाल उठाकर ऊपर चढ़े देखा तो ममटी के कुंदे में रस्सी बांधकर सन्दीप ने फांसी लगाली थी शव लटका मिला कुर्सी पास में ही उल्टी पड़ी थी। घरबालो ने शव लटका देखा तो घर मे कोहराम मच गया।जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुचकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। फाँसी लगाने का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है।करणवीर चौधरी के चार बेटे है सन्दीप सबसे बड़ा बेटा था कई जगह से सन्दीप के रिश्ते की बात चल रही थी।

– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *