आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी के नेता रमाकांत मिश्र व रविशंकर तिवारी ने आपूर्ति विभाग को कठघरे में खड़ा करते हुए एक शिकायती पत्र उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री अतुल गर्ग को डाक बंगले में मंगलवार को सौपा। इस दौरान मंत्री ने पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। भाजपा नेता रमाकांत मिश्र व रविशंकर तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आजमगढ़ मंडल में आपूर्ति विभाग द्वारा मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत कई करोड़ रुपए का फर्जी भुगतान कराया गया है। जनपद में आज भी फर्जी राशन कार्ड एवं कोटेदारों का उत्पीड़न आपूर्ति विभाग द्वारा जारी है। सॉफ्टवेयर हैक कर पूरे जनपद में खाद्यान्न की हेराफेरी अधिकारियों की मिलीभगत से जारी है। मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत धान एवं गेहूं की खरीद में पीसीएफ, मार्केटिंग, कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा एक-एक किसानों का तीन तीन बार भुगतान दिखाया गया है। हजारों कुंतल खाद्यान्न काला बाजारी की भेंट चढ़ाया जा रहा है। अन्य जनपद के गल्ला-माफियाओं खद्यानों की हेराफेरी करने के लिए अपना वाहन लगाकर प्रतिदिन खरीदारी करते है। उक्त पूरे मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की गयी। भाजपा नेता द्वय द्वारा दिये गये पत्रक को संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच का आश्वासन भी दिया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़