बिहार-मझौलिया प्रखण्ड के सभागार में समिति सदस्य की हुई.बैठक के अध्यक्षता के लिए सर्वसम्मति से माधोपुर के समिति सदस्य कृष्णनंदन सिंह को मनोनीत किया गया।सदन के अध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह ने सदस्यों को अविस्वास प्रस्ताव की आरोप पत्र पढ़कर सुनाया तथा उसपर बहस हुई हलाकि सदन 38 समिति सदस्यों की है अविस्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए 19+1 की उपस्थिति अनिवार्य है लेकिन तीन ही सदस्य उपस्थित थे उपस्थित सदस्यों में प्रखण्ड प्रमुख सुनैना देवी,ललिता देवी, कृष्णनंदन सिंह, मोहन प्रसाद कुशवाहा ही उपस्थित थे जबकि अविस्वास प्रस्ताव का समय 11 बजे से बारह बजे तक था।गौरतलब है कि इस उपस्थिति को देखते हुये मत विभाजन नही हो सका इस तरह से प्रमुख सुनैना देवी व उप प्रमुख नन्दकिशोर यादव पर लगाया गया अविस्वास प्रस्ताव गिर गया तथा प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी बच गयी।इस सदन में बीडीओ गरूदेव प्रसाद गुप्ता सहित प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी व पुलिस बल उपस्थित रही।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
अविस्वास प्रस्ताव गिरा:38 में से 3 समिति सदस्य हुये उपस्थित, प्रमुख उप प्रमुख की कुर्सी बरकरार
