बिहार – जिला स्तरीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम के तहत आयोजित तरंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने खूब धमाल मचाया।स्पोर्ट्स में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बाजी मारी। जिला के भिन्न भिन्न प्रखंड के निजी तथा सरकारी बिद्यालयो ने भाग लिया।प्रतियोगिता में सौ मीटर, दो सौ मीटर चार सौ मीटर दौड़, लांग जम्प, हाई जम्प, जेबलिंग थ्रो, रिले दौड़, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता शामिल रहा। जिसमे मझौलिया के आर ० के० इंटरनेशनल स्कूल मझौलिया तथा और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पारस पकड़ी के राजेश कुमार कुशवाहा तथा सनत होत्री उपस्थित थे वही तरंग प्रतियोगिता को देखने के लिए अभिवावकों और दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी विजयी प्रतिभागियों का पीठ थपथपाकर हौसला आफजाई करते नजर आये शिक्षक कुशवाहा और होत्री l
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
तरंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन: प्रतियोगिता में छात्राओं ने मचाया धमाल
