मच्छरों से बचने के लिए रखे धुंए से कच्चे मकान सहित जानबर भी हुए जल कर खाक

पूंछ/झांसी- पूँछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बडेरा में रात्रि के समय हुआ हादसा ज्ञात जानकारी के मुताबिक बलराम बरार पुत्र पन्ना लाल की चौपयारी बखरी में शाम के समय पशुओ को मच्छर से बचने के लिए धुवा रख कर चला गया कि तभी रखी हुई आग से किन्ही कारण बस घर मे आग लग गई जिसकी सूचना पीड़ित को काफी देर बाद करीब रात्रि 12 वजे लगी जिसपर पीडित ने तुरंत यूपी डायल 100 को सूचना दी ग्रामीणों की आग बुझाने की सारी मेहनत बेकार जा रही थी पुलिस द्वारा फायर बिग्रेट को सूचना देने के बाद आई अग्नि शमन दल ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया

आग बुझने के बाद वहा की जो स्थिति बो काफी दर्द नाक थी घर के भीतर बंधी दो भैसे जल कर मर चुकी थी तो बही पास में ही रखे भूसे के साथ पीड़ित के वर्ष भर के लिए रखे करीब 08 कुंतल गेहू जल कर खाक हो गए थे

मौके पर थाना पूँछ पुलिस समेत राजस्व निरीक्षक व लेखपाल आदि ने घटना की जानकारी एकत्रित की।
– दया शंकर साहू,पूंछ झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *