आजमगढ़-बरदह थाना क्षेत्र ठेकमा बाजार में सराफा की दुकान में रविवार की रात में सेंधमारी कर नकदी व लाखों के जेवरात चोरी कर लिए गए। पीड़ित ने बरदह थाने पर चोरी की तहरीर दी। पुलिस जाँच में जुटी लेकिन कोई सुराग नही लगा। बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव निवासी हरिशंकर जायसवाल पुत्र ज्वाला की ठेकमा बाजार में आभूषण व बर्तन की दुकान है जिसमे पड़ोस में जगदीश गुप्ता का मकान कई वर्षों से ताला बंद है जो मुम्बई रहते हैं। मकान के पिछले हिस्से से बाउंड्री दीवार से अंदर घुसे चोर दुकान की दीवार में सेंध काट कर अंदर घुस कर कैश बॉक्स का ताला तोड़ कर उसमें रखा 25 हजार नगद 2 किलो चाँदी की पायल, 1.5 किलो चाँदी की अंगूठी, 1200 ग्राम चाँदी का सिक्के, 90 ग्राम सोना, 500 ग्राम पुरानी चाँदी उठा ले गए। चोरो ने तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे पीड़ित सुबह दुकान खोला तो हालत देख होश उड़ गया। तत्काल पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुची पुलिस घटना की जांच की लेकिन कोई सुराग नही लगा। पीड़ित ने बताया कि पांच लाख से अधिक की चोरी हुई। वहीं ठेकमा बाजार में लगातार चोरी की घटना होने से लोगो मे आकोश व्याप्त है। पुलिस कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया। बरदह थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़