भाजपा का लोकसभा स्तरीय बैठक महुआ स्थित विवाह भवन में हुआ सम्पन्न

बिहार:(हाजीपुर) वैशाली जिले के महुआ स्थित विवाह भवन में भाजपा का लोकसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बूथ स्तर तक भाजपा को मजबूत बनाने पर बल दिया। इस दौरान केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई।बैठक में दो दर्जन से अधिक मंडल अध्यक्षों सहित अन्य कार्यकरता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।मौके पर प्रदेश मंत्री सजल झा ,पूर्व मंत्री वसावन भगत ,जिलाध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा , किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रमैया सिंह ,वरीय नेता गौरीशंकर सिंह , नगर अध्यक्ष महुआ संजीव जायसवाल उर्फ बबलू जी ,उद्योग प्रकोष्ठ के गंगेश गुंजन , जिला कार्यकारिणी सदस्य विरेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।व्क्ताओ ने शक्ति केन्द्र प्रभारियो को जरूरत पड़ने पर बदलकर सक्रिय कार्यकरताओ को लाने की बात भी कहीं।वक्ताओं ने कहा कि आने वाले समय मे मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी बढ गई है उन्हें हर हाल में अपनी टीम को सशक्त बनाकर अपनी टीम की सक्रियता का परिचय देना होगा।क्योंकि सक्रिय कार्यकरता ही किसी भी राजनीतिक दल की रीढ होती है.सभा को नगर अध्यक्ष संजीव जयसवाल ने भी संबोधित किया जबकि कार्यकरताओ को सरकार की उपलब्धियों को आमजनो तक पहुँचाने की अपील भी की गई।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *