नकुड़ /सहारनपुर- नगर में विश्वकर्मा जयंती का कार्यकर्म बड़े धूमधाम से मनाया गया अनुयायियों ने प्रभात फेरी के साथ साथ पूजा अर्चना के उपरांत विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया ।
कैराना लोकसभा प्रत्याशी रही मृगांका सिंह ने विश्वकर्मा जी के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
आज सवेरे विश्वकर्मा समाज के सैकड़ो लोग मंदिर से प्रभात फेरी के साथ विश्वकर्मा चोक पर पहुचे जहाँ विधिविधान से पूजा अर्चना के उपरांत वापस मंदिर में पहुचकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
इस मौके पर बीजेपी नेत्री मृगांका सिंह कहा कि विश्वकर्मा जी ने ही सबसे पहले पौराणिक चीजो की संरचना की थी वो पहले इंजीनियर थे उनके बताए मार्ग पर चलकर ही आज देश और दुनिया मे औधोगिक इकाईयों का निर्माण होकर देश की उन्नति में योगदान हो रहा है
बीजेपी नेता पवन सिंह राठौर ने कहा कि समाज मे फैली कुरूतियो को त्याग कर हमें एकजुट होकर समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करना होगा
इस मौके पर मास्टर बिसम्बर धीमान होरीलाल धीमान मास्टर संदीप नरेश विजयपाल राहुल धीमान संजय धीमान चमनलाल अशोक जयप्रकाश पवन धीमान मनोज धीमान श्रवण धीमान अमित धीमान भजन पांचाल अंकुर निक्की सहित सैकड़ों अनुयायी मौजूद रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर